जेपी नड्डा और नितिन गडकरी का उत्तराखंड दौरा हुआ तय

Shivdev Arya
देहरादून: उत्‍तराखंड विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का उत्तराखंड दौरा तय हो गया हैं। नड्डा छह फरवरी को उत्तरकाशी जाएंगे, जबकि गडकरी सात फरवरी को देहरादून में भाजपा के दृष्टिपत्र को जनता को समर्पित करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छह फरवरी को हरिद्वार संसदीय सीट के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में जनता से वर्चुअली संबोधित करेंगे। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छह फरवरी को उत्तरकाशी में सभा को संबोधित करने के साथ ही लोगो के घर जाकर उनसे संपर्क करेंगे। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सात फरवरी को देहरादून पहुंचेंगे और विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के दृष्टिपत्र को लांच करेंगे। इसके बाद उनका कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क का कार्यक्रम है। चौहान ने बताया कि, पार्टी के अन्य राष्ट्रीय नेताओं व केंद्रीय मंत्रियों के उत्तराखंड दौरे भी चुनाव के दृष्टिगत तय किए जा रहे हैं।
Next Post

बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने कि तिथि तय, 8 मई को खुलेंगे कपाट

देहरादून: बदरीनाथ धाम के कपाट आठ मई को सुबह 6 बजकर 15 मिनट में विधिविदान से खुलेंगे। बसंत पंचमी के अवसर पर नरेंद्रनगर में पौराणिक परंपराओं के अनुसार राज महल में तिथि निर्धारित की गई। राजमहल में वसंत पंचमी के अवसर पर पूजा अर्चना तथा पंचाग गणना के बाद केदारनाथ […]

You May Like