राहुल गांधी के बयान पर निर्मला सीतारमणका पलट वार

Shivdev Arya

देहरादून: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बजट पर निशाना साधते हुए मोदी सरकार के बजट को शून्य बताया है| जिसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलट वार किया है| आम बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा कि मैं आलोचना झेलने के लिए तैयार हूं, लेकिन उनसे नहीं जो बिना होम वर्क किए आते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को उन राज्यों की बेरोजगारी और विकास दर पर भी बात करनी चाहिए, जहां कांग्रेस की सरकार है|

बजट के बाद हुई प्रेसवार्ता में निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी की टिप्पणी का जवाब वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से देने को कहा था, जीस पर चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी को बजट समझ नहीं आया है। बजट में सभी सेक्टर्स के लिए घोषणाएं की गई हैं।

पंकज चौधरी के बयान को आगे बढ़ाते हुए सीतारमण ने कहा, ‘चौधरी ने टिपिकल यूपी टाइप जवाब दिया है। मुझे लगता है यूपी से भागने वाले सांसद(राहुल गांधी) के लिए इतना ही काफी है। राहुल ने जिन कैटेगरी का जिक्र किया है, उनके बारे में मैंने बजट में कुछ न कुछ कहा है’।

Next Post

विदेश जाने के लिए सही एजेंसी का करें चुनाव: रोहित कुमार

देहरादूनः विदेश जाकर काम करने के इच्छुक लोग सही एजेन्सी का चुनाव कैसे करें इसको लेकर इंटरनेशनल सर्विसेज के प्रबंधक निदेशक मोहित कुमार ने आज एक प्रेस कांफ्रेस आयोजित की| इस दौरान मोहित कुमार ने बताया कि विदेश जाने के लिए अप्लाई करने से पूर्वे एजेंसी की भली भांति जांच […]

You May Like